लखीसराय:यहां सूरजगढ़ाप्रखंड में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां से गुजरने वाली एनएच 80 पर यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, ट्रक और बाइक के बीच हुआ यह टक्कर इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिलसवार लोग दूर जा गिरे. इस हादसे का शिकार हुए लोग गंभर रुप से घायल हैं. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के क्लीनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है.
इसे भी पढ़े: गया में दर्दनाक हादसा, टक्कर में ट्रक के उड़े परखच्चे
बहुत जोरदार था टक्कर, हवा में उड़ गए लोग
जानकारी के अनुसार लखीसरायजिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अंतर्गत सूर्यगढ़ा थाना के नजदीक मेन बाजार के ये हादसा हुआ है. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार शाम्हो शामो बिजुलिया दो अन्य लोग बेबी देवी और गौरव कुमार के संग अपने ननिहाल बिजुलिया से अपने गांव बरबीघा जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. यह टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइक्लि पर सवार लोग उड़ कर दूर जा गिरे. वहीं ट्रक के नीचे मोटरसाइक्लि के आ जाने से उसका कचूमर निकल गया.