बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: रालोसपा ने मनाई डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन और जगदेव प्रसाद की जयंती - डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

लखीसराय में रालोसपा ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन और जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके चलचित्रों पर फूल अर्पित किया.

lakhisarai
डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

By

Published : Sep 7, 2020, 5:44 PM IST

लखीसराय:जिले के कुशवाहा मार्केट में शिक्षा सुधार को लेकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई. इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तत्वाधान में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 6 दिवसीय शिक्षा सुधार सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय में महामंत्री रालोसपा विनोद कुशवाहा के नेतृत्व में जयंती मनाई गई.

13 सितंबर तक कार्यक्रम
यह कार्यक्रम 7 सितंबर से 13 सितंबर तक चलेगा. इस मौके पर सैकड़ों रालोसपा कार्यकर्ताओं ने उनके चलचित्रों पर फूल अर्पित कर माला पहनायी. लोगों ने बताया कि गरीब परिवार के बच्चे आज के दिन खिचड़ी खाकर जी रहे हैं. शिक्षा के सभी मापदंडों पर हमारा बिहार लगातार गिरता जा रहा है.

कई लोग रहे मौजूद
कार्यकर्ताओं ने कहा कि गरीब बच्चों के सपनों को साकार करने का एकमात्र जरिया शिक्षा ही है. लोग आज इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. कई लोगों ने इस दौरान अपनी बात को रखा. इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

शिक्षा सुधार की बात
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा नेता रंजीत कुमार ने भी बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी और अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का भी सपना था कि शिक्षा में सुधार हो. इनके शहदवचन के मुताबिक लगातार रालोसपा के कार्यकर्ता शिक्षा सुधार की बात करते हैं. आज भी यही एक संदेश देने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details