बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: RJD विधायक और कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर जताया सरकार का विरोध, कहा- लड़ाई जारी रहेगी - प्रवासी मजदूरों के संबंध में आरजोडी का प्रदर्शन

लखीसराय में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आरजेडी नेता और कार्यकर्ता थाली बजा कर अपना विरोध जताया. नेताओं ने प्रवासी मजदूरों और क्वॉरेंटीन सेंटर को लेकर सरकार को घेरा. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मीडिया कर्मी और विरोधी दल के नेताओं के प्रवेश पर बैन पर विरोध जताया.

lakhisarai
विधायक प्रह्लाद याद

By

Published : Jun 7, 2020, 3:26 PM IST

लखीसराय:आरजेडीजिलाध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध मे थाली, कटोरा व ग्लास बजाकर प्रतिरोध दिवस मनाया गया. इसका आयोजन विधायक के आवास पर किया गया. आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी गरीब, किसान और प्रवासी मजदूरों के बारे में सोचती है.

आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव की तैयारी की चिंता है. यही कारण है कि गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसके विरोध में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रतिरोध दिवस मनाया गया. आरजेडी विधायक ने पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी पत्र पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें कहा गया है कि प्रवासी मजदूर परेशानी में हैं, इसलिए वे गलत कार्य कर सकते हैं. आरजेडी नेता ने पत्र की निंदा करते हुए नीतीश सरकार को घेरा.

विधायक के आवास पर थाली बजाकर विरोध जताते कार्यकर्ता

सरकार से पूछे सवाल

उन्होंने प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की योजना पर सवालिया निशान लगाया. विधायक ने पूछा कि सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार कैसे प्रदान करेगी, इसकी योजना क्या है. सरकार इसे स्पष्ट करे. आरजेडी विधायक ने कहा कि सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से विरोध जताया जाता रहेगा. इस मौके पर आरजेडी नेता किशोरी महतो, नृपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, उचित यादव,सुदामा देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मण कुमार, सोनी पटेल, किशोर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details