लखीसराय: सूर्यगढ़ा के आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव ने बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर दुख प्रकट किया.उन्होंने कहा कि राजद के लिए यह दुख की घड़ी है. शहाबुद्दीन की मौत से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है.
ये भी पढ़ें-एक थप्पड़ ने शहाबुद्दीन को बना दिया था सीवान का 'साहब', जेल में लगाता था दरबार!
मौत पर सरकार को घेरा
आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मौत पर सरकार को घेरा. उन्होने बताया कि कोविड-19 को लेकर सरकार की अगर व्यवस्था होती तो उनकी मौत नहीं होती.
ये भी पढ़ें-शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?
शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे
सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन विभिन्न मामलों सहित पत्रकार हत्या मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे. इसी दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.