लखीसराय: जिले के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में राजद के जिला अध्यक्ष और सूर्यगढ़ा विधानसभा के विधायक प्रहलाद यादव के नेतृत्व में एक बैठक की गई. जिसमें लखीसराय जिले से अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय जनता दल से सीधे तौर पर जोड़ने की प्रकीया शुरू कर दी गई है.
RJD की सदस्यता ग्रहण करते लोग राजद में सदस्यता को लेकर अभियान
जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों से अधिक से अधिक लोगों को क्रियाशील सदस्य एवं प्राथमिक सदस्य बनाए जाने को लेकर पार्टी की रसीद कार्यकर्ताओं को दिया गया. जो गांव-गांव घूम-घूमकर लोगों को राष्ट्रीय जनता दल के क्रियाशील सदस्य एवं प्राथमिक सदस्य बनाने का कार्य करेंगे.
RJD की सदस्यता अभियान की शुरुआत 50000 लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य
वहीं राजद विधायक प्रहलाद यादव ने कहा कि बिहार में 20 लाख लोगों को राष्ट्रीय जनता दल से जोड़ने का लक्ष्य है. जिसमें खासकर लखीसराय जिले की बात की जाए तो यहां के सभी 80 पंचायतों में प्राथमिक सदस्य एवं क्रियाशील सदस्य के रूप में 50000 से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा. इसके लिए सभी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं काम कर रहे है .उन्होंने कहा कि इस माध्यम से पार्टी को मजबुत करने का प्रयास किया जा रहा है.