लखीसरायःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 7 महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हर घर जल नल योजना. सात निश्चय योजना के तहत हर गांव में यह कार्य होना है और हर घर तक नल का जल पहुंचाना है. लेकिन इस योजना में लगातार ठेकेदारों और जनप्रतिनिधियों के जरिए लोगों को ठगने का काम हो रहा है.
मामला लखीसराय वार्ड नंबर-14 का है. जहां इस योजना की आड़ में प्रशासनिक सुविधा से लेकर घर की सुविधा तक का जुड़ा मामला सामने आया है. ईटीवी भारत की टीम ने जब इस मामले का खुलासा किया तो पता चला कि नलकूप विभाग की ओर से 15 साल पहले ही लखीसराय जिले के कुल 33 वार्ड में हर घर नल पहुंचाने को लेकर पाइप बिछाई गई थी. कई जगह पर योजना चल भी रही है.
दोबारा बिछाई जा रही पाइप लाइन
इसके बावजूद भी नगर परिषद के जरिए वार्ड पार्षद की मिलीभगत से हर वार्ड में पाइप को बिछाया जा रहा है. ताकि हर घर में नल जल पहुंच सके. लेकिन दुर्भाग्य है कि एक तो नए सड़क का निर्माण में पाइप बिछाने के नाम पर गड्ढे किए जा रहे हैं दूसरी तरफ जो पाइप बिछाए जा रहा है वह भी 3 फीट की जगह पर 1 फीट बिछाया जा रहा है. उसी सड़क के निर्माण को लेकर दोबारा पीसीसी सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है.