लखीसरायः73वें गणतंत्र दिवस समारोह लखीसराय जिला प्रशासन की ओर से गांधी मैदान में (Republic Day Celebration in Lakhisarai) संपन्न हुआ. प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने निखिल भारद्वाज ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. इस दौरान डीएम ने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कोरोना गाइड लाइन पालन करने की अपील की. मौके पर एसपी सुशील कुमार सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें -बिहार विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने निखिल भारद्वाज ने समारोह के दौरान जिले में विकास योजनाओं और कोरोना की स्थिति पर चर्चा की. प्रभारी डीएम ने जिले वासियों से कोरोना के सभी डोज समय से लगवाने की अपील की. साथ कोरोना टीकाकरण को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षक, छात्र और अभिभावकों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.