लखीसराय: बिहार में तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बढ़ती ठंड को देखते हुए सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रेड क्रॉस सोसाइटी ने गरीबों में बांटे कंबल
जिले में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के जांबाज सदस्यों ने सोसाइटी के चेयरमैन डॉ रामानुज प्रसाद सिंह के निर्देशन में बड़हिया प्रखंड के दरियापुर महादलित टोले के सामुदायिक भवन में करीब 3 दर्जन से अधिक गरीब और विशेषकर बुजुर्गों के बीच सम्मान पूर्वक कंबल वितरित किया.