बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: रेड क्रॉस सोसाइटी ने गरीबों और जरूरतमंदों को बांटे कंबल

जिले में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Lakhisarai
रेड क्रॉस सोसायटी ने गरीबों और जरूरतमंदों को बांटे कंबल

By

Published : Jan 25, 2021, 8:47 PM IST

लखीसराय: बिहार में तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बढ़ती ठंड को देखते हुए सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रेड क्रॉस सोसाइटी ने गरीबों में बांटे कंबल
जिले में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के जांबाज सदस्यों ने सोसाइटी के चेयरमैन डॉ रामानुज प्रसाद सिंह के निर्देशन में बड़हिया प्रखंड के दरियापुर महादलित टोले के सामुदायिक भवन में करीब 3 दर्जन से अधिक गरीब और विशेषकर बुजुर्गों के बीच सम्मान पूर्वक कंबल वितरित किया.

यह भी पढ़े:बेगूसराय: जीडी कॉलेज का 76वां स्थापना दिवस आयोजित, विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों को किया संबोधित

सोसाइटी के अध्यक्ष ने दी जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ रामानुज ने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम को उन्होंने वर्चुअल उपस्थिति में दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी लखीसराय के हमारे सदस्यों के द्वारा जरूरतमंद को कंबल वितरित किए गए है, जो अति सराहनीय है. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा मानव हीत के लिए अहम भूमिका निभाती रहेगी है. वहीं, उन्होंने उक्त कार्य में अपनी भागीदारी बनाने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details