लखीसराय: उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में कुल 79 एएनएम को लॉटरी सिस्टम से पदस्थापन किया गया. जिले भर के विभिन्न पीएचसी और शास्त्र उप केंद्रों के लिए इनकी पदस्थापना की गई है.
लखीसराय: लॉटरी के माध्यम से हुई ANM की बहाली, स्वास्थ्य संस्थान किया गया आवंटित - Recruitment of 79 ANM
उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने बताया कि लॉटरी सिस्टम से बड़हिया प्रखंड अंतर्गत दस, चानन प्रखंड अंतर्गत चार, हलसी प्रखंड अंतर्गत दस, सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत अठारह, पिपरिया प्रखंड अंतर्गत आठ एवं रामगढ़चौक प्रखंड अंतर्गत सोलह एएनएम को स्वास्थ्य संस्थान आवंटित किया गया.
![लखीसराय: लॉटरी के माध्यम से हुई ANM की बहाली, स्वास्थ्य संस्थान किया गया आवंटित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4506823-thumbnail-3x2-spcl.jpg)
इस मौके पर उप विकास आयुक्त की देखरेख में पीएचसी अंतर्गत एएनएम के रिक्त पद वाले स्वास्थ्य संस्थान का नाम पर्ची पर लिखकर एक डब्बा में डाल दिया गया. इसके बाद क्रम से एक-एक एएनएम को बुलाकर डब्बा से पर्ची निकलवाई गई. संबंधित एएनएम अभ्यर्थी द्वारा निकाले गए पर्ची में जिस स्वास्थ्य संस्थान का नाम लिखा हुआ था, उन्हें वही स्वास्थ्य संस्थान आवंटित कर दिया गया.
24 से 26 सितंबर तक जमा करने हैं कागजात
मामले की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने बताया कि लॉटरी सिस्टम से बड़हिया प्रखंड अंतर्गत दस, चानन प्रखंड अंतर्गत चार, हलसी प्रखंड अंतर्गत दस, सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत अठारह, पिपरिया प्रखंड अंतर्गत आठ एवं रामगढ़चौक प्रखंड अंतर्गत सोलह एएनएम को स्वास्थ्य संस्थान आवंटित किया गया. कलर ब्लाइंडनेस रहने के कारण दो एएनएम अभ्यर्थी को स्वास्थ्य संस्थान आवंटित नहीं किया गया है. सभी नवनियुक्त एएनएम को 24 से 26 सितंबर तक सीएस कार्यालय में अपने सभी कागजात जमा करने हैं.