बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व एड्स दिवस: AIDS को लेकर जागरुकता के लिए रैली का आयोजन

स्थानीय एएनएम स्कूल की छात्राओं ने शहर में प्रभात फेरी निकाल कर शहरवासियों को एचआईवी एड्स से होने वाले खतरों और एचआईवी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया.

lakhisarai
रैली का आयोजन

By

Published : Dec 1, 2019, 9:38 PM IST

लखीसरायः विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स बचाओ और लखीसराय नियंत्रण की ओर से सदर अस्पताल परिसर में रैली का आयोजन किया गया. जिसे सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुरेश सरण ने हरी झंडी दिखाकर एड्स जागरूकता रथ को रवाना किया. इस मौके पर सदर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह और एसडीपीओ रंजन कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहें.

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई रैली
स्थानीय एएनएम स्कूल की छात्राओं ने शहर में प्रभात फेरी निकालकर शहर वासियों को एचआईवी एड्स से होने वाले खतरों और एचआईवी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया.

विश्व एड्स दिवस के मौके पर किया गया रैली का आयोजन

विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.सुरेश सरण ने कहा कि एड्स दिवस पर प्रभातफेरी के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग एड्स जैसी भयंकर बीमारियों से बच सके. प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं की ओर से जागरुकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details