लखीसराय: बिहार के लखीसराय जंक्शन पर हर्ट अटैक से बुजुर्ग की मौतहो गई. लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद आसपास बैठे यात्रियों ने उसे पानी पिलाया और आराम करने की सलाह दी लेकिन कुछ ही देर बाद वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था शख्स: रेल पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह तकरीबन आठ बजकर चालीस मिनट पर प्लेटफार्म संख्या 3 पर एक बुजुर्ग यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए बैठा हुआ था. वह पहले ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर लगी छावनी में बैठा, उसके बाद अचानक सीट से उतर कर प्लेटफार्म पर बैठ गया. लोगों को उसके खराब तबीयत के बारे में पता चला तो एक यात्री ने उसे पानी पिलाया.
पानी पीने के थोड़ी देर बाद रुकी सांसें:पानी पीने के बाद आसपास के रेल यात्रियों की सलाह पर वह आराम करने लगा. इसी दौरान अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद उसकी सांसें थम गईं. इस बात की सूचना स्थानीय जीआरपी और लखीसराय प्लेटफार्म पर तैनात सिपाही को दी गई.