लखीसराय :बिहार के लखीसरायऔर जमालपुर रेलवे स्टेशन के सीमान्तर पर ट्रेन की स्टॉपेज की मांग को लेकर मसुदन रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर ग्रामीणों के सहयोग से रेल चक्का जाम कर दिया. भागलपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज की मांग करते हुए सैकड़ों से अधिक लोगों ने रेल पटरी पर उतर आये. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मालदा रेलवे प्रशाासन के खिलाफ नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ेंः लखीसराय में ट्रक और स्कॉर्पियों की भीषण टक्कर, दो की मौत
नक्सल प्रभावित इलाकाः हंगामे की सूचना पर जीआरपी जमालपुर मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस संबध में आंदोलनकारी ग्रामीणों ने बताया कि हमारा क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाका है. यहां पर बीमार व्यक्तियों को अंतर जिला इलाज के लिए ले जाने और लाने में काफी परेशानी होती है. यही नहीं कोई एक्सपेस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है.
कोरोना काल में स्टॉपेज हटाया थााः कोरोना से पहले भागलपुर इंटरसिटी का एक्सप्रेस का स्टॉपेज मसुदन हॉल्ट पर था लेकिन कोरोना काल में इसका स्टॉपेज हटा दिया गया था. मांग करने पर रेल प्रशासन ने अश्वासन दिया था, महीना से अधिक हो जाने के बाद भी लोग नहीं मानें. अब कोरोना खत्म हो गया है लेकिन इंटर सिटी का स्टॉपेज नहीं दिया गया है.