लखीसरायः पुलिस ने बिहार के लखीसराय में दो लाख जाली नोट (Two lakh fake notes recovered in Lakhisarai) बरामद की है. साथ ही दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. मामला पुरानी बाजार स्थित नगर थाना के गर्ग कॉम्पलेक्स होटल (Garg Complex Hotel) का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार दो धंधेबाजों में एक महिला भी शामिल है. हालांकि पुलिस ने अब तक आरोपियों की पहचान नहीं बताई है.
यह भी पढ़ेंःदस हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, जमीन म्यूटेशन के लिए मांग रहा था घूस
कई ठिकानों पर छापेमारी जारीःलखीसराय एसडीपीओ सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मामला लखीसराय जिले के पुरानी बाजार स्थित नगर थाना के गर्ग कम्पलेक्स होटल का है. छापेमारी के दरम्यान दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसके पास से दो लाख रुपए की नकली नोट भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
'' सुबह गुप्त सूचना पर एक टीम गठित कर पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा मंदिर के निकट गर्ग कॉम्पलेक्स होटल के एक कमरे में छापेमारी की गई. एक महिला व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कुछ नकली नोट बरामद हुई है. छापेमारी चल रही है.''सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ, लखीसराय