लखीसराय: जिले के सदर अस्पताल में नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. यह अभियान 19 सितंबर तक चलेगा. इसके तहत जिले के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए टोटल 588 टीमें बनाई गई हैं.
लखीसराय में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ, घर-घर जाकर बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य - बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य
डॉ. अशोक कुमार के जरिए रात में हुए नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गई. उन्होंने बताया कि यह अभियान 19 सितंबर तक चलाया जाएगा.
नवजात से हुई शुरूआत
सदर अस्पताल रविवार को सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार के जरिए रात में हुए नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गई. उन्होंने बताया कि यह अभियान 19 सितंबर तक चलाया जाएगा. इसके तहत जिले के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए आंगनवाड़ी सेविका, आशा और स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिए घर-घर जाकर सभी बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए टोटल 588 टीमें बनाई गई हैं.
एक भी बच्चा नहीं रहे वंचित
डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 159 सुपरवाइजरों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि 1,87,729 घरों के शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के 1,96,959 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे, इसके लिए 13,319 ओपीवी दवा उपलब्ध करा दी गई है. सभी कर्मियों को हर हाल में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान जिला मेंटिनेंस पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. वारा प्रसाद, यूनिसेफ के एसएनसी एसएम नैयर, डीपीएम मु. खालिद हुसैन, लखीसराय पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा आदि मौजूद थे.