बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियोजन पत्र के लिए कई दिनों से भटक रहे हैं कार्यालय सहायक पद के अभ्यर्थी, किया विरोध प्रदर्शन - Office assistant Candidates in lakhisarai

अभ्यर्थियों ने बताया कि जिला में कार्यपालक सहायक पद के लिए 73 लोगों का नाम नियोजन सूची के लिए जारी किया गया था. लेकिन बावजूद हमलोग कई दिनों से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. जबकि 3 महीने के बाद पैनल रद्द हो जाएगा.

नियोजन पत्र के लिए भटक रहे कार्यालय सहायक पद के अभ्यर्थी
नियोजन पत्र के लिए भटक रहे कार्यालय सहायक पद के अभ्यर्थी

By

Published : Jan 23, 2020, 6:20 PM IST

लखीसराय: जिला समाहरणालय के बाहर कार्यालय सहायक पद पर नियोजन के लिए नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाने पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ घंटो नारेबाजी करते रहे.

दरअसल, जिले में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी पटना के अंतर्गत कार्यालय सहायक पद पर नियोजन के लिए एक पैनल बनाया गया था. पैनल ने मेधा सूची जारी कर दिया था. लेकिन मेघा सूची में नाम आने के बावजूद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है.

'अंधकारमय हो रहा भविष्य'
इस मामले पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि जिला में कार्यपालक सहायक पद के लिए 73 लोगों का नाम नियोजन सूची के लिए जारी किया गया था. लेकिन बावजूद हमलोग कई दिनों से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. जबकि 3 महीने के बाद पैनल रद्द हो जाएगा. इस मामले पर जिला प्रशासन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. जिस वजह से हम लोगों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'31 मार्च के बाद समाप्त हो जाएगी समय सीमा'
मामले पर जिला पंचायती राज के अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि सभी लोगों की नियुक्ति बेल्ट्रोन के माध्यम से हो रही थी. नियुक्ति की समय सीमा 31 मार्च है, जिसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details