लखीसराय:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झाके नेतृत्व में सूबे के कांग्रेस कार्यक्रताओं ने कृषि कानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में लखीसराय में भी जिला समाहरणालय परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के जिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र से कृषि कानून वापस लेने की मांग की.
कृषि कानून के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन - Protest at the call of the state Congress president
लखीसराय जिला समाहरणालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आह्वान पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में जमकर कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार कानून वापस नहीं लेती हैं तो आगे और अधिक व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
इस संबंध में कांग्रेसी कार्यकर्ता वरीय कमेटी सदस्य अरविंद पासवान ने कहा कि लगातार कई महीनों से किसानों के द्वारा कृषि कानून को लेकर धरना दिया जा रहा है, लेकिन इस सरकार में उनकी बातों को अनसुनी कर रही है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता कुमार अनीश ने कहा कि कृषि कानून को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया गया है. अगर सरकार इन विरोध प्रदर्शनों से नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.