लखीसराय: जिला सदर अस्पताल के102 एंबुलेंस के चालक बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. हड़ताल के कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है.
13 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा हड़ताल
मामले पर बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के जिला अध्यक्ष किशोर मालाकार ने बताया कि एंबुलेंस चालक अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस कंपनी संचालक पीडीएफ सम्मान फाउंडेशन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.
किशोर मालाकार ने आगे बताया कि लखीसराय में 17 एंबुलेंस वाहनों में गड़बड़ी है, इसको लेकर फाउंडेशन को पत्र लिखा गया. लेकिन हमारी मांगों को ठुकरा दिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन खराब होने के कारण कई बार मरीजों को लाने के बाद अचानक बंद हो जाती है. जिस वजह से उन्हें काफी भला बुरा सुनना पड़ता है. कई बार मरीज के परिजन उन पर हावी भी हो जाते हैं.