बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत बंद के समर्थन में विरोध जुलूस, सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगे नारे

भारत बंद के समर्थन में बिहार के भी कई जिलों में विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध मार्च निकाल कर तीन कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है. लखीसराय में भी सभी वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.

भारत बंद
भारत बंद

By

Published : Sep 27, 2021, 3:40 PM IST

लखीसराय:भारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान तीनकृषि कानून (Farm law) में संशोधन की मांग को लेकर जिले की विपक्षी पार्टियों ने जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. येविरोध जुलूसलखीसराय से शहीद द्वार से जिला समाहरणालय तक निकाला गया. जिसमें सभी वामपंथी दल के कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में भारत बंद का असर, RJD ने NH 28 और 57 को किया जाम

इस मौके पर किसान मोर्चा अध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि सरकार कि नीति सही नहीं है. जो किसानों के हित में और मंगाई के बारे में नहीं सोचती. आज बिहार में ही नहीं पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर है. किसान कृषि बिल में लगातार संशोधन की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार मानने और संशोधन के लिए तैयार नहीं है.

देखें वीडियो

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरेश कुमार अनीस ने कहा कि गूंगी बहरी सरकार किसी के हित में नहीं सोचती. किसानों को बर्बाद करने पर तुली है ये सरकार. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अन्नदाता किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. तीन कृषि कानून लाकर सरकार किसानों की कमर तोड़ने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ेंःनालंदा में किसानों के साथ सड़कों पर उतरे महागठबंधन के नेता, आगजनी कर किया प्रदर्शन

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज 10 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. किसान संगठनों के भारत बंद को कांग्रेस समेत तमाम गैर-एनडीए दलों ने समर्थन दिया है. आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) को छोड़कर अन्य सभी ट्रेड यूनियन भी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. वहीं बिहार के कई जिलों में भी बंद का असर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details