लखीसराय:जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को खत्म कर दिया गया है. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में लोगों को इमरजेंसी में पटना जाने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं. जिसको लेकर रेल विभाग के अधिकारियों के प्रति बड़हिया वासियों में काफी आक्रोश है.
ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्रदर्शन
वहीं, बड़हिया वासियों ने क्षेत्र प्रतिनिधियों से ठहराव की कई बार गुहार लगाई. लेकिन किसी भी प्रतिनिधि ने उनकी बात नहीं सुनी. ऐसे में आक्रोशित लोगों ने रेल विभाग के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया है. वहीं, 17 जनवरी को बड़हिया स्टेशन पर यात्रियों की ओर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की घोषणा की गई है. आंदोलनकारियों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे, क्योंकि हमारी मांग पूरी नहीं हुई है.