लखीसराय: शहर के नया बाजार समिति के पास राज्यव्यापी आह्वान के तहत ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की जिला इकाई ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका.
लखीसराय: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन, फूंका मंत्री का पुतला
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की जिला इकाई ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में है गिरावट
प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करो, पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाओ, पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद, केंद्र सरकार होश में आओ आदि के नारे लगाए. वहीं पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव रौशन कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले 7 दिनों के अंदर लगभग 9 रुपये पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इतिहास में पहली बार पेट्रोल से ज्यादा महंगा डीजल हो गया है. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है.
'जनता को लूट रही सरकार'
रौशन कुमार सिन्हा ने कहा कि एक तरफ सरकार वन नेशन वन टैक्स की बात करती है. फिर पेट्रोल-डीजल पर अलग से मनमाना टैक्स क्यों लगाया जा रहा है. पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए. यह सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है. सरकार ही जनता को लूटने में लगी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, जिला संयुक्त सचिव धनंजय कुमार सहित दर्जनों युवा नेता मौजूद रहे.