बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः पॉवर ग्रिड को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया गया नमन - बिजली को लेकर मांगे की

ग्रामीणों ने सांसद और नेताओं के सामने अपनी-अपनी मांगों को रखा. जिसमें उन्होंने अस्पताल, सिंचाई के लिए जल संचय की व्यवस्था, गांव में सड़के, साथ ही गांव में बिजली को लेकर मांगे की.

पॉवर ग्रिड को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Nov 5, 2019, 11:11 AM IST

लखीसरायःजिले के सूर्यगढ़ा के सलेमपुर गांव के पास ठाकुरबारी में सोमवार को पॉवर ग्रिड प्लांट का उद्घाटन किया गया. जहां जदयू के वरिष्ठ नेता रविशंकर सिंह, मुंगेर से लोकसभा सांसद ललन सिंह, बिहार के पूर्व नगर विकास मंत्री शैलेश कुमार, सूचना एवं जनसंर्पक मंत्री नीरज कुमार सहित अन्य जदयू के कार्यकर्ता मौजूद रहें. कार्यक्रम में सलेमपुर गांव की मुखिया प्रिया रंजन सिंह भी मौजूद रही. जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता रविशंकर सिंह, सांसद ललन सिंह और मंत्री शैलेश कुमार का अभिनंदन किया.

ग्रामीणों ने रखी अपनी मांगे
कार्यक्रम में सबसे पहले सांसद और नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. उसके बाद ग्रामीणों ने उनके सामने अपनी-अपनी मांगों को रखा. जिसमें उन्होंने अस्पताल, सिंचाई के लिए जल संचय की व्यवस्था, गांव में सड़के, साथ ही गांव में बिजली को लेकर मांगे की.

पॉवर ग्रिड को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

सांसद ने ग्रामीणों को किया आश्वस्त
सांसद ललन सिंह ने लोंगों को आश्वस्त किया कि उनकी सारी मांगें पूरी की जाएगी. वहीं, पूर्व नगर विकास मंत्री शैलेश कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं-लिखाएं ताकि क्षेत्र का विकास हो सकें. इसके अलावा उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पढ़ने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया. वहीं, सूचना एवं जनसंर्पक मंत्री नीरज कुमार ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए हुए रास्ते पर चलने और बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details