बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में विश्व एड्स दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक - lakhisarai latest news

विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के मौके पर लखीसराय में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी शामिल हुए. कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

एड्स दिवस पर जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
एड्स दिवस पर जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

By

Published : Dec 1, 2021, 8:46 PM IST

लखीसराय:आज विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) है. इस मौके पर बिहार के लखीसराय जिले में पूर्व सदर अस्पताल कैंपस मैदान में बने एएनएम भवन में एड्स जागरुकता कार्यक्रम (AIDS Awareness Program In Lakhisarai) का आयोजन किया गया. जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी (Civil Surgeon Devendra Kumar Choudhary) शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में विश्व एड्स दिवस पर निकली गई जागरुकता रैली

सर्वप्रथम बच्चों ने स्वागत गान के बाद पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्वास्थ्य परिचय और नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का प्रस्तुति किया. जिसमें एचआईवी एड्स के कारण, निवारण योजनाओं संबंधित जिले में अब तक एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा, जिले में उपलब्ध सेवाएं, एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों का संक्रमण, उपचार और भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सभी गर्भवती महिलाओं का एचआईवी और एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओं के नवजात शिशु को डीआईडी टीवीएस कार्यक्रम से जोड़ा गया.

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इस संबंध में लखीसराय के सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आज विश्व एड्स दिवस के मौके पर एएनएम छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स की जानकारी दी गई. ताकि लोग इससे बच सकें. बता दें कि कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने भी एड्स के बारे में बड़े उत्साह के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी और जागरूकता अभियान चलाकर इसके बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की बिड़ा उठाई है. इस मौके पर डॉक्टर जोयल पैट्रिक लाल, प्राचार्य एएनएम ट्रेनिंग के अलावे अन्य अतिथि दो सौ छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कैमूर: विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली, लोगों को किया गया जागरूक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details