बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल्द खुलेंगे स्कूल, स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया आश्वासन - Speaker Dharmendra Kumar meets Bihar Legislative Speaker

जिले के प्राइवेट शिक्षक संघ ने बिहार विधानसभा स्पीकर से मुलाकात कर स्कूलों को खोलने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने अपने आठ सूत्री मांग पत्र भी स्पीकर को सौंपा. वहीं, बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार इस पर जल्द फैसला करेगी.

लखीसराय
निजी स्कूल संघ ने की स्पीकर से मुलाकात

By

Published : Dec 14, 2020, 7:19 PM IST

लखीसराय:प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बिहार विधानसभा स्पीकर से मुलाकात कर जल्द प्राइवेट स्कूल खुलवाने की मांग की.

चार सदस्यीय टीम ने स्पीकर से की मुलाकात
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला शाखा लखीसराय की चार सदस्यीय टीम ने निजी स्कूलों को खुलवाने को लेकर बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से मलाकत कर अपनी समस्या से रू-ब-रू करवाया और आठ सूत्री मांगों का पत्र भी सौंपा. उन्होंने विजय सिन्हा से कहा कि जिस प्रकार प्रदेश स्तर पर मॉल और बाजारों को खोल दिया गया है, उसी प्रकार सरकार प्रदेश में निजी स्कूलों को भी खोलने का निर्देश जारी करे.

वहीं, स्पीकर ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर सरकार जरूर गौर करेगी. नए साल में स्कूलों को खोलने का निर्देश सरकार जारी कर सकती है.

मार्च से बंद हैं प्रदेश के स्कूल
बता दें कि बीते 24 मार्च को कोरोना के रोकथाम को लेकर देश भर में लगे लॉकडाउन के बाद से अबतक प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details