लखीसराय:प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बिहार विधानसभा स्पीकर से मुलाकात कर जल्द प्राइवेट स्कूल खुलवाने की मांग की.
चार सदस्यीय टीम ने स्पीकर से की मुलाकात
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला शाखा लखीसराय की चार सदस्यीय टीम ने निजी स्कूलों को खुलवाने को लेकर बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से मलाकत कर अपनी समस्या से रू-ब-रू करवाया और आठ सूत्री मांगों का पत्र भी सौंपा. उन्होंने विजय सिन्हा से कहा कि जिस प्रकार प्रदेश स्तर पर मॉल और बाजारों को खोल दिया गया है, उसी प्रकार सरकार प्रदेश में निजी स्कूलों को भी खोलने का निर्देश जारी करे.