बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में कैदी की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, चले लाठी-डंडे

उत्पाद थाना प्रभारी ने शनिवार को लखीसराय बाईपास झांझरिया पुल के पास शराब के नशे में विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया था. रविवार को देर शाम उसे न्यायिक हिरासत में लखीसराय जेल भेज दिया गया. वहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई.

lakhisarai
इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत

By

Published : Jan 14, 2020, 1:38 PM IST

लखीसरायः जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. मृतक की पहचान विक्रम कुमार के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि मारपीट की वजह से उसकी मौत हुई है. इससे नाराज परिजनों ने लखीसराय समाहरणालय स्थित जम्मू मोड़ और अस्पताल परिसर को जाम कर हंगामा किया.

सदर अस्पताल में हुई मौत
बताया जा रहा है कि उत्पाद थाना प्रभारी ने शनिवार को लखीसराय बाईपास झांझरिया पुल के पास शराब के नशे में विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया था. रविवार को देर शाम उसे न्यायिक हिरासत में लखीसराय जेल भेज दिया गया. वहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत

आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
मंगलवार की सुबह विक्रम के परिजन उसके मौत की खबर सुनकर सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने कहा कि जब तक डीआईजी मनु महाराज और एसपी सुशील कुमार नहीं आते हैं तब तक सड़क जाम रहेगा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details