लखीसराय: जिले के सदायबीघा गांव के प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बुरा हो चला है. इसकी हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि दूर से देखने में यह स्वास्थ्य केंद्र किसी भूत बंगले से कम नहीं लगता. वहीं यहां पर कोई कर्मी भी मौजूद नहीं रहता, जिससे गांव के लोगों को इलाज के लिए 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. हालांकि हाल में नए भवन का निर्माण तो करवाया गया है, लेकिन इसमें अभी अन्य सुविधाएं नहीं आयी है.
स्वास्थ्य केंद्र बना भूत बंगला
दरअसल, जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में सदायबीघा गांव में सालों पहले प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाया गया. लेकिन यहां कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आते. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि स्वास्थ्य की हालत भूत बंगले जैसे लगती है, जिसके बाद वहीं नजदीक में प्रशासन की ओर से एक नये भवन का निमार्ण करवाया गया, लेकिन इसमें भी सालों से सुविधाओं का अभाव है.