लखीसराय:कोविड-19 के बाद अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों की चिंता बढ़ने लगी है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) के खतरों को देखते हुए बिहार के अस्पतालों में तैयारी जोरों पर है. लखीसराय जिले के सौ शैया वाले सदर अस्पताल में भी कोरोना की तीसरी लहर के खतरे (Dangers Of Third Wave Of Corona) को देखते हुए तैयारी जोरों पर है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर लोग सतर्क हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:बगहा: कोरोना थर्ड वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सिविल सर्जन ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान पर जोर दिया जा रहा है और जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है, उन लोगों के लिए एक मोबाइल व्हाट्सअप नंबर जारी किया गया है. इसके माध्यम से लोगों के घर तक वैक्सीन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस संबंध में जिला अधिकारी संजय कुमार ने भी एक आदेश पत्र जारी कर कहा है कि जो लोग अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज या पहली डोज नहीं ले पाए हैं, उनके घरों तक सुविधा प्रदान कर वैक्सीन दिलाने का काम करें.