लखीसराय: जिले में आम विधानसभा चुनाव 2020 में की तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं, 28 अक्टूबर को प्रथम चरण में लखीसराय जिला विधानसभा में चुनाव होना है. जिसमें कुल 551 बूथों का केंद्र बनाया गया है. इन बूथों पर पुलिस बल को भेजने की तैयारी को लेकर लखीसराय के अनुमंडल अधिकारी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सभी मिलकर निरीक्षण कर रहे हैं.
लखीसराय में पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी, मतदान केंद्र पर पुलिस फोर्स की तैनाती - विधानसभा चुनाव की तैयारी
लखीसराय निर्वाचन चुनाव 28 अक्टूबर को होना है जिसको लेकर के पूरी फोर्स की तैयारी की गई है. मतदान के लिए जिले में कुल 551 बूथों का केंद्र बनाया गया है. जिस पर पुलिस की ओर से नजर रखा जाएगा.
पुलिस फोर्स की तैनाती
वहीं, चुनाव की तैयारियों को लेकर लखीसराय बाजार समिति से पुलिस फोर्स की भी तैनाती की जा रही है. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को भेजने का काम किया जा रहा है. इस कार्य में अनुमंडल पुलिस अधिकारी रंजन कुमार और नक्सल एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में 138 बटालियन फोर्स को सभी मत बूथों पर भेजा जा रहा है. जिससे कि सभी मतदान केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहे और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हो सके.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
बता दें कि लखीसराय विधानसभा में सूर्यगढ़ा विधानसभा की अतिसंवेदनशील माना जाता है. जिसको लेकर यहां विशेष फोर्स की तैनाती की जा रही है. इस संबंध में सभी तैयारियों को अंतिम रुप देने की कोशिश की जा रही है. वाहनों से मतदान केंद्र पर सभी बटालियन को भेजा जा रहा है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.