लखीसराय: जिले में 28 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसको लेकर डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, डीसीएलआर, एडीएम, पुलिस अधीक्षक सहित कई तमाम पदाधिकारी की मौजूदगी में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ.
कई बिंदुओं पर चर्चा
इस दौरान चुनाव को लेकर पूर्ण तैयारी पर चर्चा और अन्य बिंदुओं पर परिचर्चा की गई. लखीसराय में दो विधानसभा क्षेत्र है. जिसमें लखीसराय और सूर्यगढ़ा शामिल है. सूर्यगढ़ा विधानसभा में कुल मतदाता 3 लाख 36 हजार 808 हैं. जबकि लखीसराय विधानसभा में 3 लाख 66 हजार 177 हैं. कुल मिलाकर 7 लाख 2 हजार 985 बूथों की संख्या है.