लखीसराय:जिला प्रशासन ने लखीसराय में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Lakhisarai) की तैयारी पूरी कर ली (Preparation Completefor for MLC Election in Lakhisarai) है.जिले में 4 अप्रैल को एमएलसी चुनाव होना है. लखीसराय जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की देखरेख में पूरी तैयारी हो चुकी है. ऐसे में कही से कोई भी प्रत्याशी, किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर प्रचार-प्रसार या फिर वोटिंग के दरम्यान गड़बड़ी फैलाने में असर्मथ होंगे.
ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनाव अपने दम पर लड़ेगी कांग्रेस- अजित शर्मा
MLC चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन:इस संबध में लखीसराय जिला अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले के जमुई, शेखुपरा, मुंगेर और लखीसराय में 4 तारीख को एमएलसी चुनाव की घोषणा के मुताबिक चुनाव होना है. जिसमें जनप्रतिनिधियों की अहम वोटिंग होगी. इसमें आम जनता वोट नहीं करेंगे. लखीसराय में कुल 1320 वोटर मतदान करेंगे. सभी चारों जिलों का चुनाव एक साथ होगा.
DM की देखरेख में चुनाव होगा संपन्न:'लखीसराय के निर्वाचन पदाधिकारी ऑल इन ऑल होते हैं. हमारे यहां नगर परिषद में जो प्रतिनिधि हैं गांव में मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद वोटर हैं. इसमें सबसे ज्यादा वोटर सूर्यगढ़ा में हैं. पिपरिया में सेकेन्ड वोटर हैं. चानन में अलग से पोलिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया था, वह पूरा हो गया है. लखीसराय के सात प्रखंड में चुनाव होना है. जिसमें पिपरिया, रामगढ़, हलसी, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, रामगढ़ और चानन शामिल हैं.'- संजय कुमार सिंह, लखीसराय जिला अधिकारी