लखीसराय: जिले में लॉकडाउन के कारण गरीब और बेसहारा लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इन्ही गरीब लोगों की मदद के लिए सुदामा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उनके घरों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. अस्पताल प्रबंधन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर फोन कर सूचना देते ही उन गरीब और जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है.
लखीसराय: लॉकडाउन के कारण गरीबों की मदद कर रहे निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर - get help by calling and asking for help in lakhisarai
जिले में निजी हॉस्पिटल के निदेशक की ओर से इस लॉकडाउन में फोन कॉल पर मदद मांगने पर गरीब और बेसहारा लोगों तक मदद पहुंचाई जाती है. उनलोगों के बीच राहत सामग्री और राशन पहुंचाया जाता है.
हॉस्पिटल के डायरेक्टर अभिषेक पटेल ने बताया कि इस 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. इसी कारण से वो शहर की गलियों में घूम-घूमकर राहत सामग्री गरीबों तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही साथ हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से हेल्प लाइन नंबर 87898 59665 और 70049 24633 जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर गरीब और जरूरतमंद कॉल कर मदद ले सकते हैं.
हॉस्पिटल परिसर में रोजाना बांटा जाता है राशन और नाश्ता
इसके अलावे हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बताया कि 1 अप्रैल से उनके हॉस्पिटल परिसर में राशन और नाश्ता का अलग-अलग पैकेट तैयार किया जा रहा है. इसके लिए एसडीओ से ई-रिक्शा की अनुमति ली गई है. फोन आते ही जरूरत मंदों के बीच राशन सामग्री पहुंचा दिया जाता है.