लखीसराय:बिहार केलखीसराय में कैदी पुलिस वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई है. जिले के पचना वायपास चेक के पास लखीसराय मंडल कारा से दो कैदी को छपरा के सारण ले जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना हुई है. ओवरटेकिंग करने के दौरान एक ट्रक और कैदी पुलिस वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई भी हताहत नहीं पहुंची है. दो कैदी और दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें-Road Accident In Lakhisarai: तेज रफ्तार ट्रक ने 3 को कुचला, 2 की मौत
हाजरी के लिए जा रहे थे कैदी: जानकारी के मुताबिक पुलिस कैदी वाहन के ड्राइवर राजकुमार ने बताया कि लखीसराय मंडल कारा से मंगुेर निवासी दो कैदी सुजीत कुमार और कुन्दन कुमार बैंकलुट कांड में सजावर है. जिसकी हाजरी को लेकर अधिकारियों के आदेश के बाद लखीसराय मंडल कारा से छपरा कोर्ट ले जाया जा रहा था. इसी बीच वायपास चैक लखीसराय के पास ट्रक के ओवरटेक करने की वजह से पुलिस वाहन बीच में आ गई जिसे बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ है. जिसमे दो कैदी और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं.
"लखीसराय मंडल कारा से मंगुेर निवासी दो कैदी सुजीत कुमार और कुन्दन कुमार बैंकलुट कांड में सजावर है. जिसकी हाजरी को लेकर अधिकारियों के आदेश के बाद लखीसराय मंडल कारा से छपरा कोर्ट ले जाया जा रहा था. इसी बीच वायपास चैक लखीसराय के पास ट्रक के ओवरटेक करने की वजह से पुलिस वाहन बीच में आ गई जिसे बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ है."-राजकुमार, ड्राइवर, पुलिस कैदी वाहन
दो पुलिसकर्मी और दो कैदी घायल: फिलहाल सूचना मिलते ही कबैया पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां से जाम को हटाया गया. इस संबध में छपरा के एसआई मो प्रोअन मोतीचन्द्रा ने बताया कि दोनों बड़ी ट्रक के बीच मेरी कैदी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमे दो कैदी और गो पुलिसकर्मी भी शामिल है. कैदी वाहन लखीसराय के मंडलकारा से दो कैदी को लेकर छपरा सारण कोर्ट ले जा रहे थी, इसी बीच यह हादसा हुआ है.
"दोनों बड़ी ट्रक के बीच मेरी कैदी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमे दो कैदी और गो पुलिसकर्मी भी शामिल है. कैदी वाहन लखीसराय के मंडलकारा से दो कैदी को लेकर छपरा सारण कोर्ट ले जा रहे थी, इसी बीच यह हादसा हुआ है."-मो प्रोअन मोतीचन्द्रा, एसआई