बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थर से किया हमला, 12 गिरफ्तार - etv news

लखीसराय में पुलिस टीम (Attack On Police In Lakhisarai) पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. अवैध तरीके से बालू का उठाव करने पर टीम ने कुछ ट्रैक्टर को जब्त किया था जिसके बाद माफियाओं ने पुलिस पर ईंट पत्थर और डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर

sand mafia iN Lakhisarai
sand mafia iN Lakhisarai

By

Published : Aug 11, 2022, 5:23 PM IST

लखीसराय: जिले में बालू माफियाओं (Sand Mafia In Lakhisarai) ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. रामगढ़ प्रखंड के अतंगर्त खड़गबारा में गश्ती दल पर बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थर ( Sand Smugglers Pelted Stones In Lakhisarai) चलाए. इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. हालांकि लखीसराय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रामगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग

लखीसराय में पुलिस टीम पर हमला:हलसी और रामगढ़ प्रखंड में हर दिन बालू माफिया किउल नदी से रात्रि को भारी संख्या में बालू उठाव (Illegal Sand Mining In Lakhisarai) का काम करते हैं. इसी को रोकने को लेकर रामगढ़ पुलिस खड़गबारा गांव पहुंची थी. पुलिस टीम के पहुंचते ही माफियाओ ने दस पुलिस कर्मियों पर ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया,जिसमे दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सिपाही रविन्द्र कुमार के माथे मे चोट लगी है तो दूसरे सिपाही उमेश कुमार को हाथ में चोट लगी है. इस घटना के बाद रामगढ़ पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में कुल बारह लोगों को गिरफ्तार किया है.

"बालू माफियाओं की गाड़ी को पकड़ा था. उसके बाद करीब 200 आदमी आ गए और हमपर हमला कर दिया. एक पुलिसकर्मी का हाथ टूट गया है. हम भी बेहोश हो गए थे. बालू लदी गाड़ी भी पकड़ाया है. थाने में गाड़ी लगी है."-रविन्द्र कुमार, सिपाही

12 बालू माफिया गिरफ्तार: गिरफ्तार किये गए लोगों में सीमा देवी पति राजाराम यादव, मुन्ना कुमार पिता राम जी यादव, सुनील कुमार पिता राजो यादव, रजनीश कुमार, रजनीश कुमार पिता वकील यादव, परमानंद यादव, श्याम सुंदर यादव पिता रामजी यादव ,राजो यादव , निलेश कुमार पिता धनश्याम यादव, प्रवीण कुमार पिता चांदो यादव, मधुसुदन यादव पिता अनूप यादव , निवास कुमार पिता घनश्याम यादव शामिल हैं. सिपाही रविन्द्र कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना प्रभारी के आदेश पर गठित टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया था.

दो सिपाही जख्मी: छापेमारी के दौरान एसआई दिलीप कुमार ने कुछ ट्रैक्टर को जब्त किया था. ट्रैक्टर को छुड़ाने को लेकर सैंकड़ों लोग बालू माफियाओं के साथ आ गए और पुलिस दल पर ईंट पत्थर और डंडे से हमला कर दिया. इसी दौरान दो पुलिसकर्मी उमेश राम और रविंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए.



ABOUT THE AUTHOR

...view details