लखीसराय: जिले में बालू माफियाओं (Sand Mafia In Lakhisarai) ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. रामगढ़ प्रखंड के अतंगर्त खड़गबारा में गश्ती दल पर बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थर ( Sand Smugglers Pelted Stones In Lakhisarai) चलाए. इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. हालांकि लखीसराय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रामगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग
लखीसराय में पुलिस टीम पर हमला:हलसी और रामगढ़ प्रखंड में हर दिन बालू माफिया किउल नदी से रात्रि को भारी संख्या में बालू उठाव (Illegal Sand Mining In Lakhisarai) का काम करते हैं. इसी को रोकने को लेकर रामगढ़ पुलिस खड़गबारा गांव पहुंची थी. पुलिस टीम के पहुंचते ही माफियाओ ने दस पुलिस कर्मियों पर ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया,जिसमे दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सिपाही रविन्द्र कुमार के माथे मे चोट लगी है तो दूसरे सिपाही उमेश कुमार को हाथ में चोट लगी है. इस घटना के बाद रामगढ़ पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में कुल बारह लोगों को गिरफ्तार किया है.