लखीसराय: जिले के आरके उच्च विद्यालय के मैदान में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर हंगामा हुआ. लोकायुक्त के आदेशानुसार शहर के बीचों-बीच आरके उच्च विद्यालय की जमीन पर भारी पुलिस बल और दंडाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया.
प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
इस दौरान महादलित परिवार ने सड़कों पर से घर नहीं हटाने की अपील की. गरीब महादलित परिवार प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़े. लोगों ने बीच सड़क पर लेटकर विरोध किया. वहीं, एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर भी पड़े, बाद में जिला प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा.
अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक इंतजाम
डीएम ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया. गठित टीम में सीओ रमेश कुमार के साथ टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार, सुर्यगढा सीओ सुमित आनंद के साथ बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को तैनात किया गया. सीनियर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला भूअर्जन पदाधिकारी परमानंद कुमार के साथ एसपी मनीष कुमार के अलावा नगर परिषद से लोडर, जेसीबी मशीन, बुलडोजर, ट्रैक्टर सहित मजदूरों के व्यापक इंतजाम किए गए थे.