बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प, सड़कों पर उतरे लोग - Lokayukta

महादलित परिवार अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़े. लोगों ने बीच सड़क पर लेटकर विरोध किया. वहीं, एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर भी पड़े.

अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

By

Published : Jul 7, 2019, 4:36 PM IST

लखीसराय: जिले के आरके उच्च विद्यालय के मैदान में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर हंगामा हुआ. लोकायुक्त के आदेशानुसार शहर के बीचों-बीच आरके उच्च विद्यालय की जमीन पर भारी पुलिस बल और दंडाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया.

प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
इस दौरान महादलित परिवार ने सड़कों पर से घर नहीं हटाने की अपील की. गरीब महादलित परिवार प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़े. लोगों ने बीच सड़क पर लेटकर विरोध किया. वहीं, एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर भी पड़े, बाद में जिला प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा.

अतिक्रमण हटाता बुलडोजर

अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक इंतजाम
डीएम ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया. गठित टीम में सीओ रमेश कुमार के साथ टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार, सुर्यगढा सीओ सुमित आनंद के साथ बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को तैनात किया गया. सीनियर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला भूअर्जन पदाधिकारी परमानंद कुमार के साथ एसपी मनीष कुमार के अलावा नगर परिषद से लोडर, जेसीबी मशीन, बुलडोजर, ट्रैक्टर सहित मजदूरों के व्यापक इंतजाम किए गए थे.

लोगों को समझाती पुलिस

सीपीएम लीडर पहुंचे घटनास्थल
लखीसराय सीपीएम लीडर मोती साव ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी आदेश दिया गया हो वह सब ठीक है, लेकिन पहले इन गरीब परिवारों को बसाने के लिए भूमि की व्यवस्था की जानी चाहिए थी.

हंगामा करती स्थानीय जनता

अब हम लोग कहां जाएंगे- पीड़ित
अतिक्रमण के शिकार पीड़ित युवक ने कहा कि जिला प्रशासन को सबसे पहले हम गरीबों को बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन वह बिना नोटिस दिए हम लोग को उजाड़ रहे हैं. अब हम लोग कहां जाएंगे. किसके पास रहेंगे. पूरे परिवार का हाल बेहाल हो जाएगा. अब आप लोग ही हमें सहारा दीजिए.

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और पब्लिक के बीच हंगामा

लोकायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई- सीईओ
सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि लोकायुक्त के निर्देश पर लखीसराय डीएलपी एंड क्लब, पथला घाट के रास्ते बसे सभी घरों को अतिक्रमण के तहत हटाया जा रहा है. केआरके उच्च विद्यालय की भूदाता सदस्य जुगल किशोर खेतान की ओर से अतिक्रमण को लेकर लोकायुक्त के पास परिवाद दायर किया गया था, उसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details