लखीसराय:जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सीपीआई नेता मदन मोहन को गुरुवार को नक्सलियों के चंगुल से रिहा करा लिया. नक्सल प्रभावित पीरी बाजार क्षेत्र से सीपीआई नेता की रिहाई हुई. बीते 6 दिसंबर को उन्हें अगवा कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम उनकी बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
डीआईजी मनु महराज खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा था. सीपीआई नेता की बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. उनकी बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.