लखीसराय:जिले में पुलिस को अपहरण के मामले में बड़ी सफलता मिली है. सूर्यगढ़ा थाना के खर्रा गांव से शादी की नीयत से अपहृत लड़के को सूर्यगढ़ा पुलिस ने महज कुछ घंटों में बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, साथ ही घटना में इस्तेमाल किए बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.
लखीसराय: अगवा युवक को पुलिस ने किया बरामद, शादी की नीयत से अपहरण में 5 गिरफ्तार - 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार
लखीसराय में पुलिस ने एक अपहृत युवक को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने अपहरण करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा गांव निवासी गुलो यादव ने अपने 17 वर्षीय पुत्र का शादी करने से इनकार करने पर जान से मारने की नीयत से अपहरण को लेकर थाने में आवेदन दिया था. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद सूर्यगढ़ा पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी. मोबाईल सर्विलांस के आधार पर अपहृत युवक को नक्सल प्रभावित श्रृंगीऋषि धाम एरिया के चोरघटिया पुल के समीप से बरामद कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:रूपेश सिंह के परिजनों से मिले चिराग, कहा- DGP ने नहीं उठाया मेरा फोन
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि शादी की नीयत से नाबालिग लड़के का जबरदस्ती अपहरण किया गया था. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था उनमें तीन कुख्यात अपराधी भी शामिल थे. लड़के द्वारा मना करने पर इन लोगों के द्वारा बेरहमी से मारपीट भी की गई है