लखीसरायःउत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद कर उसे नष्ट किया. साथ ही शराब भट्ठियों और शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों को भी नष्ट किया. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भाग खड़े हुए.
लखीसरायः उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में देसी शराब किया बरामद, भट्ठियों को किया नष्ट - Product Department Lakhisarai
कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौली बनकर पंचायत स्थित लक्ष्मीनिया गांव में भारी मात्रा में देसी शराब नष्ट किया गया. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कजरा थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौली बनकर पंचायत स्थित लक्ष्मीनिया गांव का है. उत्पाद विभाग को किसी ने फोनकर जानकारी दी थी कि यहां अवैध शराब का निर्माण और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जिसके बाद विभाग ने टीम बनाकर छापेमारी की.
नहीं थम रहा शराब का कारोबार
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है. फिर भी आए दिन शराब बरामद होती रहती है. तस्कर और कारोबारी भी पकड़े जाते हैं. बावजूद इसके इस अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है.