बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में देसी शराब किया बरामद, भट्ठियों को किया नष्ट - Product Department Lakhisarai

कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौली बनकर पंचायत स्थित लक्ष्मीनिया गांव में भारी मात्रा में देसी शराब नष्ट किया गया. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Jun 25, 2020, 12:34 PM IST

लखीसरायःउत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद कर उसे नष्ट किया. साथ ही शराब भट्ठियों और शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों को भी नष्ट किया. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भाग खड़े हुए.

कजरा थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौली बनकर पंचायत स्थित लक्ष्मीनिया गांव का है. उत्पाद विभाग को किसी ने फोनकर जानकारी दी थी कि यहां अवैध शराब का निर्माण और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जिसके बाद विभाग ने टीम बनाकर छापेमारी की.

भारी मात्रा में शराब को किया गया नष्ट

नहीं थम रहा शराब का कारोबार
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है. फिर भी आए दिन शराब बरामद होती रहती है. तस्कर और कारोबारी भी पकड़े जाते हैं. बावजूद इसके इस अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details