किशनगंज:जिला पुलिस ने पिकअप वैन में ले जा रही अंग्रेजी शराब को जब्त की है. शराब बंगाल से बिहार लाई जा रही थी. हालांकि इस दौरान वैन का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
मिर्ची की बोरी के नीचे रखी थी शराब
बताया जाता है कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन को संदेह के आधार पर रोका. डब्ल्यू बी 73 सी 0907 की पिकअप वैन में मिर्ची लदी थी. पुलिस ने जब पिकअप वैन की तलाशी ली तो मिर्ची के बोरी के नीचे छुपाकर शराब रखी थी. पुलिस ने इस अवैध विदेशी शराब की खेप बरामद कर ली. लेकिन इस दौरान मची आपाधापी का फायदा उठाकर पिकअप चालक फरार हो गया.