बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डुप्लीकेट विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 महिला और 3 पुरूष गिरफ्तार

लखीसराय में डुप्लीकेट विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री (Duplicate Foreign Liquor Factory In Lakhisarai) का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में दो महिला और तीन पुरूष धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Oct 11, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 7:21 PM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में चानन थाना (Chanan Police Station) पुलिस ने पिपरिया के मुड़वरिया गांव में बड़ी कार्रवाई की है, जहां डुप्लीकेटविदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री(Police Raids On Duplicate Liquor factory) का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में दो महिला और तीन पुरूष धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से रेपर, शराब बनाने की मशीन और खाली बोतल भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें - 'एक नंबर नाच.. दारू का पैसा सध गया', नशे में धुत दारोगा का VIDEO वायरल

पिपरिया के मुडवरिया गांव में था फैक्ट्री:अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री पिपरिया के मुडवरिया गांव में चल रही थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान सबिना खातुन पति मो. रसीद अंसारी, मुनेश खातुन पति ईशाक शेख के अलावा मो. आफताब पेसर, मो. अफजल साकिन सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब आरोपियों के पास से करीब 17 लीटर विदेशी शराब और 154 पीस खुली फुटी पैक शराब बरामद हुई है. साथ ही ब्रांडेड शराब की रैपर और अन्य सामान जब्त किए गए हैं.

आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ:पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी गिरफ्तार तस्करों पर शराबबंदी कानून के अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून वर्ष 2016 से लागू है. इस कानून मुताबिक राज्य में शराब पीने और बेचने पर कानून अपराध है. बावजूद राज्य में शराब की अवैध तस्करी के साथ ही खरीदने और बेचने का काम किया जा रहा है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम इन पर रोक लगाने के लिए आए दिन छापेमारी कर रही है.


Last Updated : Oct 11, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details