बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पुलिस हुई सख्त, सड़कों पर SP ने की मॉनिटरिंग - corona in lakhisarai

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में लॉकडाउन जारी है. वहीं, पुलिस-प्रशासन की ओर से सड़कों पर लगातार नजर रखी जा रही है. इसको लेकर लखीसराय में पुलिस अधीक्षक सड़कों पर मॉनिटरिंग करते देखे गए.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : Jul 19, 2020, 3:54 PM IST

लखीसराय: प्रदेश में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर सरकार ने लॉकडाउन भी कर दिया है. वहीं, सड़कों पर पुलिस की सख्ती भी देखी जा रही है. खुद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सड़कों पर मॉनिटरिंग करते देखे गए. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई भी की.

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शहर के मेन बाजार में खुली दुकानों को भी बंद करवाया. साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं, कईयों को उठक-बैठक करा उसे मास्क पहनने की सलाह दी.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है. लोगों को मना करने और शहर में लाॅकडाउन -2 लागू होने के बाद भी लोग सड़कों पर बगैर मास्क के ही घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार और जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस अग्रसर है. सुशील कुमार ने कहा कि इसके अलावा बगैर मास्क के घूमने वालों के खिलाफ जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

लोगों के बीच मास्क वितरण
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिहार के तमाम जगहों पर लाॅकडाउन -2 को लगाया गया है. इसके बावजूद लोग इसे सीरियस नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही लोग अन्य की परेशानी बढ़ा रहे हैं. इसी को लेकर पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस दौरान कईयों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details