बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में होली और शब-ए-बारात को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस - bihar news

रंगों का त्योहार होली (Festival of Colors Holi) धूमधाम से मनाई जा रही है. लखीसराय पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बिहार पुलिस मुख्यालय आदेश के बाद होली और शब-ए-बारात को लेकर शहर और गांव में पुलिस की तैनाती हर चौक-चौराहे पर करने के साथ-साथ पुलिस को हाई अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस अलर्ट
होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस अलर्ट

By

Published : Mar 18, 2022, 8:44 PM IST

लखीसराय:जिले में होली को लेकर पुलिस चौकन्ना (Police High Alert for Holi in Lakhisarai) है.लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार (Lakhisarai SP Sushil Kumar) ने जिले के सभी थानों में होली और शब-ए-बारात को लेकर गांव से शहर तक हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात करने के साथ-साथ, हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. इस संबंध में लखीसराय पुलिस कप्तान ने बताया कि दो साल के बाद पहली बार होली हो रही है, जिसमें सभी थानों को हाई अलर्ट किया गया है. होली के मद्देनजर हथियार तस्कर और होली में बेचे जाने वाले शराब और शराब माफिया के खिलाफ सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

होली को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर:मिली जानकारी के अनुसार, होली में मुख्यालय से भी स्पेशल फोर्स दिया गया है. वहीं जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर गांव में अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार को अपराधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर अलीनगर पोखरामा कजरा रोड से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

देखें वीडियो

चार अपराधी गिरफ्तार:'थाना अध्यक्ष चंदन कुमार को अपराधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद से कार्रवाई के दरमियां चार अपराधी, दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, 315 बोर का पांच कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार विनोद कुमार, पिता महेंद्र यादव जिसपर सूर्यगढ़ा थाना में पहले से मामला दर्ज है. जबकि गौतम कुमार साहू, पिता कुंदन साहू नवाबगंज का रहने वाला है. उसका भी अपराधिक इतिहास है. जिस पर एक मामला दर्ज है. जबकि अंजनी कुमार, पिता सुनील कुमार और उदय कुमार पर मामला हाल में ही दर्ज किया गया है. सभी का आपराधिक इतिहास है. गिरफ्तारी के बाद कुछ और जानकारी मिली है. जिसकी जांच चल रही है. बरहाल मामला दर्ज कर, चारों आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.'- रंजन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

ये भी पढ़ें-होली और शब-ए-बारात एक साथ, बिहार पुलिस मुख्यालय अलर्ट

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details