लखीसराय:जिले में होली को लेकर पुलिस चौकन्ना (Police High Alert for Holi in Lakhisarai) है.लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार (Lakhisarai SP Sushil Kumar) ने जिले के सभी थानों में होली और शब-ए-बारात को लेकर गांव से शहर तक हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात करने के साथ-साथ, हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. इस संबंध में लखीसराय पुलिस कप्तान ने बताया कि दो साल के बाद पहली बार होली हो रही है, जिसमें सभी थानों को हाई अलर्ट किया गया है. होली के मद्देनजर हथियार तस्कर और होली में बेचे जाने वाले शराब और शराब माफिया के खिलाफ सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें-ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज
होली को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर:मिली जानकारी के अनुसार, होली में मुख्यालय से भी स्पेशल फोर्स दिया गया है. वहीं जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर गांव में अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार को अपराधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर अलीनगर पोखरामा कजरा रोड से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.