लखीसराय: जिले के नया बाजार, पुरानी बाजार सहित सूर्यगढ़ा बाजार में लाॅकडाउन-3 के अनुपालन को लेकर पुलिस सड़कों पर उतरकर कार्रवाई करती नजर आई. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे जिले की कई दुकानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फाइन काटा. वहीं बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर भी जुर्माना लगाया गया.
कोरोना को मात देकर लौटे लखीसराय एसपी, नियम तोड़ने वाले कई दुकानदारों पर लगाया फाइन - एसपी ने की कार्रवाई
रविवार को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे जिले की कई दुकानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फाइन काटा. वहीं बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाया गया.
30 दिनों के क्वारंटीन अवधि बिताने के बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार रविवार को एक्शन में दिखे. अपने दल बल के साथ दोपहर सड़को पर उतर कर लखीसराय और सूर्यगढ़ा बाजार में खुले सभी दुकानों को बंद कराया. साथ ही बिना मास्क के दुकानदारों की दुकानें भी सील कर दी. वहीं बिना मास्क के राहगीर, मोटर साइकिल और बस चालकों पर भी कार्रवाई करते हुए सभी का चालन काटा. पैदल चल रहे यात्रियों से पचास रूपये का चालन काटकर उनकों दो मास्क भी दिया गया.
सड़क पर मची अफरा तफरी
इस कारवाई से सभी दुकानदार जल्दी जल्दी अपनी प्रतिष्ठान बंद करने लगे. वहीं इस दौरान सड़क पर घूम रहे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. एसपी ने बताया कि पिछले कई दिनों से लाॅकडाउन चल रहा है. कई दुकानदार लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करते हुए मनमर्जी से दुकान खोल रहे हैं. ऐसे ही कई दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है.