लखीसरायःजिले के कबेया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचना रोड में पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर एक दुकानदार के साथ मारपीट की. जिसमें दुकानदार का सिर फट गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा.
ये भी पढ़ेंः देखिये कहां लॉकडाउन के बीच जन्मदिन पार्टी में सैकड़ों लोग हुए इकट्ठा
दरअसल, पचना रोड स्थित एक मिठाई दुकान तय समय के बाद भी खुला हुआ था. जिसे बंद कराने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दुकान पुलिस से उलझ गया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने दुकानदार के सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे दुकानदार का सिर फट गया.
इस संबंध में कबेया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया 'घटना संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पीड़ित दुकानदार को इलाज के अस्पताल भेजा गया है.