बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: पुलिस ने 2 अंतर जिला बाइक लुटेरे को किया गिरफ्तार - लखीसराय

लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना अतंर्गत रामपुर गांव के पास से पुलिस ने दो अंतर जिला बाइक लुटेरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Lakhisarai
लखीसराय

By

Published : Nov 10, 2020, 3:17 AM IST

लखीसराय:जिले के सूर्यगढ़ा थाना अतंर्गत रामपुर गांव के पास से पुलिस ने दो अंतर जिला बाइक लुटेरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कई जिलों में लूट और डकैती कांड में दोनों अपराधी फरार चल रहा था

लखीसराय

सूर्यगढ़ा थाना प्रभारी चंदन कुमार को रामपुर गांव के पास दो बाइक सवार लुटेरों के लखीसराय की ओर जाने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस को देखते ही लुटेरे भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर अपराधियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधी पर कई थानों में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए पहला युवक भागलपुर जिले के सैदपुरा गांव निवासी छोटू सिंह और दूसरा खगड़िया जिला निवासी रवि पांडे पेसर जितेंद्र पांडे के रुप में की गई है.

बरामद बाइक

गिरफ्तार चोरों से की जा रही पूछताछ
कई जिलों में लूट और डकैती कांड में अभियुक्त दोनों अपराधी फरार चल रहा था. साथ ही जिले के बन्नू बगीचा निवासी रणधीर कुमार पेसर खड़गधारी यादव चोरी की गई बाइक को बेचने का काम करता था. पुलिस ने इनके पास से दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है. वहीं, सुर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को बाइक सहित अन्य चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details