बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime News: रंगदारी नहीं देने पर बाइक छीनना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - etv news

लखीसराय में रंगदारी मांगने और बाइक छीनने का मामला सामने (Case of Snatching bike in Lakhisarai) आया है. पुलिस ने इस मामले में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच कर रही है.

रंगदारी नहीं देने पर बाइक छीनने की कोशिश
रंगदारी नहीं देने पर बाइक छीनने की कोशिश

By

Published : Jan 30, 2022, 9:00 PM IST

लखीसराय: बिहार (Crime in Lakhisarai) के लखीसराय में दो अपराधियोंको पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Two Criminals in Lakhisarai) है. पुलिस ने बाइक छीनने और रंगदारी मांगने के मामले में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिले के चानन प्रखंड में देर रात अपराधियों द्वारा बाइक छीनने और रंगदारी नहीं देने को लेकर हो-हल्ला के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को अपराधियों के पास से कोई हथियार नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें-मुकेश सहनी का छलका दर्द, बोले- 'हमें NDA से एक तरह से कर दिया बाहर, फिर भी दूंगा नीतीश का साथ'

मिली जानकारी के अनुसार, करीबन नौ बजे रात में चानन थाना की पुलिस गश्ती के दरम्यान तीन लड़के नगरदार पुल के पास हो हल्ला कर रहे थे. यह सुनकर मौकेे पर पुलिस पहुंची तो वे भागने लगे. पुलिस पूछताछ कर दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली आयी. इस संबध में वैभव कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि मलिया पुल के पास रंजन कुमार से मारपीट करने एवं रंगदारी के मामले में मुकेश यादव साकिन बतसपुर एवं चंदन कुमार पुत्र नरेश यादव साकिन जानकीडीह निवासी को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से किसी प्रकार का हथियार नहीं मिला है. फिलहाल, रंजन कुमार पिता सुरेश यादव साकिन जानकीडीह के आवेदन पर कांड संख्या 5/11 मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-शादीशुदा महिला से मिलने गए युवक की आंखों में डाला तेजाब, सदर अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें-जदयू में 'मनभेद'.. ललन और आरसीपी सिंह के बीच घमासान से बढ़ेगी पार्टी की मुश्किलें!

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details