बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: 2 साल से फरार 3 वारंटी गिरफ्तार - 3 people arrested in Lakhisarai

जिले के मेदनी चौकी थाना अंतर्गत अमरपुर गांव से 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. तीनों आरोपी 2 साल से मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे थे.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Mar 1, 2021, 7:39 PM IST

लखीसराय:जिले के मेदनी चौकी थानाअंतर्गत अमरपुर गांव से 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. जिन्हें जेल भेज दिया गया. ये तीनों आरोपी 2 साल से मारपीट के मामले में फरार चल रहे थे. फरार आरोपियों की पुलिस को गांव में मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: लखीसराय: 7 सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने किया धरना प्रदर्शन

इस बात की जानकारी देते हुए मेदनी चौकी थाना अध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि 2 साल पूर्व मारपीट को लेकर अमरपुर गांव में वाद-विवाद हुआ था. जिसको लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया. जिसमें लखन मलिक, नारायण मलिक और शंकर यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उनके ऊपर वारंट भी जारी किया था. वे तब से फरार चल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:लखीसराय: 37 दिव्यांगजनों को डीएम ने बांटी ट्राई साइकिल

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details