लखीसराय:बिहार केलखीसराय में पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार (Police Arrested Naxali in Lakhisarai) किया है. वांटेड गिरफ्तार नक्सली श्रवण साव को पुलिस ने गिफ्तार कर जेल भेज दिया है. वो 15 कांडों में वांछित था. इस पर पुलिस विभाग ने 50 हजार का इनाम रखा था. और यह जिले के विभिन्न थाना के अलावे अन्य जिलों में भी कई कांडों में वाछित था. जिले के कजरा में 5 मामले, लखीसराय में 1, जमुई में 2, पीरी बाजार में 1 और चानन में कुल 4 मामले दर्ज हैं. इसके अलावे मुंगेर, छत्तीसगढ़ में भी मामला दर्ज है. इसके अलावे लखीसराय के हाल में कजरा के मुखिया साधु शरण यादव की हत्या में भी उसका नाम आया था.
ये भी पढ़ें-कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, दर्ज हैं 14 केस
इनामी नक्सली गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार इसके और एक साथी बेटे विपिन साव को पुलिस ने झांरखड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है, जो कि लखीसराय के कजरा के खैरा निवासी है. इस संबध में लखीसराय नक्सल एसपी अभियान मोती लाल (Naxal SP Campaign Motilal) ने बताया कि दोनों अपराधी नक्सली लखीसराय के अलावे जमुई, मुंगेर और झांरखड में कई कांडों में वांछित था. और यह साल 2010 से ही लगातार नक्सलियों के लिए काम करते-करते उनके संगठन का सक्रिय सदस्य बन गए. और कई कांडों को अंजाम दिया.