लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत शिवसोना गांव में पुलिस ने शराबबंदी अभियान के तहत छापेमारी की. इस दौरान एसआई ने चार लोगों को शराब पीने के दौरान मौके पर हिरासत में लिया. वहीं, पुलिस ने मौके पर 10 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया.
पुलिस ने शराबबंदी अभियान के तहत चार शराबी को किया गिरफ्तार, चारों को भेजा जाएगा जेल - Police arrested four people
जिले के शिवसोना गांव में नए साल के अवसर पर पुलिस ने शराबबंदी अभियान के तहत छापेमारी कर चार शराबी को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
चार गिरफ्तार
'शिवसोना गांव में शराब बिक्री की सूचना मिली थी. जिसके तहत चार लोगों को गिरफ्तारी हुई है. जिसमें राजेंद्र मांझी, शिवलाल प्रसाद, रतन कुमार सहित अलका कन्हैया कुमार साहनी शामिल है. वहीं, छापेमारी के दौरान चारों के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद भी हुई. चारों की जांच कराई गई है जिसमें सभी के शराब पीने की अंश मिली है. वहीं सभी पर मामला दर्ज कर जेल भेजा जा जाएगा है.'- अनिल कुमार, पुलिस
चारों को भेजा जाएगा जेल
बता दें कि नए साल के अवसर पर जिले के तमाम चौक-चौराहों पर पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने शराबबंदी अभियान के तहत छापेमारी की. इसी दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. जहां चार शराबी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिने जेल भेजने की तैयारी किया जा रहा है.