बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सली बताकर पुलिस ने भक्तन कोड़ा को किया गिरफ्तार, ग्रामीणों ने निर्दोष बताकर एसपी कार्यालय घेरा - Villagers surrounded the SP office saying they were innocent

लखीसराय के कुंडली गांव के रहने वाले भक्तन कोड़ा को नक्सल एसपी अभियान अमृतेश कुमार ने नक्सली बताकर बुधवार को कछुआ के जंगल के पास से गिरफ्तार किये जाने का दावा किया था. हालांकि परिजनों ने उसे निर्दोष बताकर एसपी कार्यालय का घेराव कर रिहा करने की मांग की.

ग्रामीण
ग्रामीण

By

Published : Aug 26, 2021, 11:31 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय के कुंडली गांव के रहने वाले भक्तन कोड़ा को पुलिस ने हार्डकोर नक्सली बताकर बुधवार को गिरफ्तार किया है. वहीं भक्तन कोड़ा की गिरफ्तारी के मामले में नया मोड़ आ गया है. आरोपी के परिजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने उसे निर्दोष बताकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और कार्यालय का घेराव किया. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि निर्दोष होने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पिता-पुत्र की हत्या के बाद जागी पुलिस, अर्द्ध सैनिक बलों के साथ चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन

बता दें कि नक्सल एसपी अभियान अमृतेश कुमार ने उसे कछुआ के जंगल के पास से गिरफ्तार किये जाने का दावा किया था. उन्होंने बताया था कि अभियुक्त 2013 में पटना धनबाद-इंटरसिटी एक्सप्रेस में आरपीएफ जवानों की हत्या कर हथियार लूटने एवं बिहार पुलिस के अवर निरीक्षक की हत्या करने में भी शामिल था. पुलिस इसकी कुंडली खंगालने में जुटी है. माओवादी शीर्ष नेता अरविंद यादव और बालेश्वर कोडा सहित अर्जुन कोडा के विश्वासी करीबी व्यक्ति में ये भी शामिल था.

ये भी पढ़ें- '...तो नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि बाएं-दाएं करके बिहार में जहरीली शराब की होती है तस्करी'

भक्तन कोड़ा की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ ग्रामीण चानन थाने पहुंचे. वहां कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सूचना ली. उसके बाद सभी लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भक्तन कोड़ा को बेकसूर बताते हुए प्रदर्शन किया और एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए हंगामा किया. लोगों ने तत्काल रिहाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि भक्तन कोड़ा नक्सली नहीं झाड़-फूंक करने का काम करता है.

ग्रामीणों के हंगामा करने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को मिली. तो उन्होंने परिजनों को बुलाकर कि 2013 में वह हत्या का आरोपी है और फरार चल रहा था. अगर वह निर्दोष होगा तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details