बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सली बंद: लखीसराय एरिया कमांडर ने 1 हफ्ते के बंद का किया ऐलान, हाई अलर्ट पर पुलिस - लखीसराय के एसपी सुशील कुमार

नक्सलियों ने लखीसराय (Naxalite Bandh In Lakhisarai ), मुंगेर, भागलपुर और जमुई को एक सप्ताह के लिए बंद करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही लखीसराय में सभी थाने की पुलिस हाई अलर्ट पर है.

Naxalite Bandh In Lakhisarai
Naxalite Bandh In Lakhisarai

By

Published : Jan 25, 2022, 7:43 PM IST

लखीसराय:जिले में नक्सलियों ने बंद का ऐलान (Police Alert In Lakhisarai) किया है. एक सप्ताह के बंद के नक्सलियों के ऐलान के साथ ही पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के एरिया कमांडर प्रवीण दा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 21 तारीख से 27 तारीख तक बंदी का ऐलान किया है. जिसमें लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर और जमुई शामिल हैं.

नक्सली एरिया कमांडर द्वारा जारी किए गए इसी पत्र के आलोक में लखीसराय के एसपी सुशील कुमार ( Lakhisarai SP Sushil Kumar ) ने नक्सल प्रभावित इलाके के अलावे अन्य पुलिस चौकी को भी हाई अलर्ट किया है. जबकि इस खबर पर लखीसराय के नक्सल एसपी अभियान मोतीलाल के द्वारा विभिन्न जंगलों में एसटीएफ, बीएसएफ, और लोकल पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

नक्सलियों ने किया बंद का ऐलान

पढ़ें- जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी

इस संबंध में लखीसराय जिले के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि, नक्सलियों ने एक सप्ताह के बंद का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद प्रशासन अलर्ट है. सभी थाने को इस बाबत सूचित किया गया है. लगातार नक्सलियों की खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें नक्सल एसपी अभियान भी शामिल हैं. नक्सलियों के बंद के ऐलान के कारण लोगों को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

नक्सलियों के बंद के ऐलान के कारण लोगों में डर का माहौल जरूर बना है. लेकिन पुलिस ने भी कमर कस ली है और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है. सभी थाने हाई अलर्ट पर हैं. किसी भी तरह की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के लिए टीम हमेशा तैयार रहेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details