लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा थाना अंतर्गत सहमालपुर निवासी ओम प्रकाश कुमार की पुलिस द्वारा बेवजह बेरहमी से मारपीट करने के आरोप में कई संगठन संस्थाओं ने पुलिसिया रवैया के खिलाफ धरना- प्रदर्शन किया.
रविवार को लखीसराय जिले के कजरा थाना के आगे विभिन्न राजनीतिक दलों को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कजरा थाना इंचार्ज रणधीर कुमार को निलंबित करने की मांग की. दरअसल, बीते अक्टूबर माह के 18 तारीख को ओम प्रकाश और उसके भाई उमाशंकर मंडल बीच जमीनी विवाद हो गया था. जिसको लेकर उमाशंकर मंडल ने स्थानीय थाना को इस बाबत सूचना दी थी.
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर से ओम प्रकाश कुमार हिरासत में लेकर थाने ले गई. ओम प्रकाश ने थाना इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना ले जाकर दारोगा रणधीर कुमार और उनके सहयोगियों ने उन्हें बेरहमी मारा-पीटा. वहीं, ओम प्रकाश ने कहा कि उनके ऊपर हुए इस अत्याचार को लेकर उन्होंने मुंगेर डीआईजी मनु महाराज और जिला पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को आवेदन दिया था. लेकिन आवेदन देने के बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
कजरा थाना ईंजार्ज पर लगा टॉर्चर का आरोप वहीं, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसे तुगलकी अधिकारियों को जल्द से जल्द बर्खास्त करें. ताकि प्रदेश में न्याय का राज कायम रहे. वहीं इस संबंध में जब स्थानीय थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने सारे आरोप को झूठा बतलाया.